हरी जर्सी में RCB, राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू; सैमसन-जायसवाल क्रीज पर

Views

 इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां आज जयपुर पहुंच गया है। सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बेंगलुरू बिना किसी बदलाव के उतरेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव हुआ है। वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है। वे फजलहक फारुकी की जगह खेलेंगे। राजस्थान और बेंगलुरू की टीम की बात करें तो दोनों टीमें इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 से बाहर हैं। दोनों ने पिछला-पिछला मैच गंवाया है। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा।

RR 6/0 (1 ओवर)RR vs RCB LIVE Score: हरी जर्सी में RCB, राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू; सैमसन-जायसवाल क्रीज पर

RR vs RCB LIVE Score: पहले ओवर में बने 6 रन

राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पहले ओवर में 6 रन बनाए। यशस्वी ने एक चौका भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ जड़ा।

RR vs RCB LIVE Score: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू 

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ओपन करने उतरे हैं। भुवनेश्वर कुमार आरसीबी की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं। वे पहला ओवर फेंकने आए हैं।

RR vs RCB LIVE Score: राजस्थान और बेंगलुरू की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे

RR vs RCB LIVE Score: बेंगलुरू ने जीता टॉसब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। आरसीबी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव किया है।

RR vs RCB LIVE Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच में कुछ ही देर में टॉस होगा। भारतीय समय के अनुसार टॉस 3 बजे और मैच साढ़े 3 बजे शुरू होगा।

RR vs RCB LIVE Score: जयपुर में शतक जड़ चुके हैं विराट

सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां सबसे बड़ी सफल रन चेज की है, जब उन्होंने 2023 के आईपीएल में मेजबान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रन बना दिए थे। इस मैदान पर विराट कोहली शतक भी जड़ चुके हैं।

RR vs RCB LIVE Score: राजस्थान का होम ग्राउंड पर पहला मैच

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो होम गेम खेले हैं, लेकिन वे दोनों मैच गुवाहटी में थे, जो आरआर का अडॉप्टेड होम ग्राउंड है। ऐसे में मैन होम ग्राउंड पर ये पहला मुकाबला है, जो आरसीबी जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ है।

RR vs RCB LIVE Score: हरी जर्सी में उतरेगी आरसीबी की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम हर सीजन एक मैच में अलग जर्सी में उतरती है। इस बार भी टीम राजस्थान के खिलाफ हरी जर्सी में नजर आएगा। इसका उद्देश्य है हरियाली यानी पेड़ों को बढ़ावा देना।

RR vs RCB LIVE Score: राजस्थान की है ये समस्या

राजस्थान रॉयल्स को मध्य ओवरों (7-15 ओवर) में संघर्ष करना पड़ा है और आईपीएल में अब तक इस चरण के दौरान उसने 18 विकेट गंवाए हैं। सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या उनकी मुसीबतें बढ़ा सकते हैं।

RR vs RCB LIVE Score: हसरंगा बैठे रहेंगे बाहर?

वानिंदु हसरंगा पूरी तरह फिट नहीं हैं या कोई अन्य कारण उनके बाहर बैठने का है? ये आरसीबी के खिलाफ मैच में पता चल जाएगा। राजस्थान ने पिछले मैच में फजलहक फारुकी को मौका दिया था, लेकिन वे प्रभावी साबित नहीं हुए थे।

RR vs RCB LIVE Score: Head to Head Record

RR vs RCB Head to Head Record की बात करें तो यह कांटे का है। अब तक दोनों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है, जबकि 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। वहीं, 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।