बलौदाबाजार। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा शनिवार क़ो स्कूल शिक्षा तथा एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे जिला ऑडिटोरियम मे स्कूली बच्चों के आयोजित समर कैम्प एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं क़ो रोजगार,खेल के क्षेत्र मे सुविधाएं के साथ ही कला, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र मे फोकसा कर उनके चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 3 युवाओं क़ो दिल्ली मे युवा संसद प्रतियोगिता मे भाग लेने का अवसर मिला। युवाओ क़ो दिशा और अवसर देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि आज खेल के क्षेत्र मे बहुत अवसर है। खेल मे रोजगार के अवसर के साथ ही देश प्रदेश का नाम रोशन करने का गौरव हासिल होता है।राज्य सरकार हर जिले मे खेल संसाधनों मे निरंतर वृद्धि कर रही है।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने बच्चों क़ो बेहतर कैरियर के लिए महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयरी स्कूली शिक्षा से ही शुरू हो जाता है। लक्ष्य तय कर आत्मविश्वास के साथ तैयारी करना जरुरी है। कुछ करने की ठान लेने से वह जरूर मिल जाता हैं। उन्होंने कहा कि कई बार मार्गदर्शन नहीं मिल पता है जिससे सही निर्णय कर पाने मे कठिनाई होती है। निश्चय कर लेने से संसाधन की कमी नहीं रोक पाती हैं। आज डिजिटल प्लेट फ़ार्म पर अध्ययन की कई सुविधाएं उपलब्ध है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य पर ध्यान देना बहुत जरुरी हैं। आज के दौर मे सोशल मीडिया का सही उपयोग, दोस्तों एवं वातावरण भी चुनौती। इन सबसे पार पाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि बिना लक्ष्य तय किये मंजिल नहीं मिलती। चुनौती बहुत हैं लेकिन उनका सामना करने की हिम्मत रखना होगा। जिस फिल्ड मे जाना चाहते हों उसके टॉप मे पहुँचने का लक्ष्य रखें।
डीएफओ मयंक अग्रवाल एवं सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने भी अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के जिज्ञासाओ क़ो भी शांत किया गया।इस अवसर पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजताओं क़ो चेक एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण अंतर्गत तीन शिक्षकों क़ो ज्ञानदीप सम्मान से सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहु, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव,जिला अध्यक्ष आनंद यादव,स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी साहित्य अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक, एवं बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us