मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज यानी रविवार, 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई बनाम चेन्नई मुकाबला भारतीय समयानुसार साढ़े सात बेज शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। MI और CSK दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई को 7 मैचों में तीन तो चेन्नई को इतने ही मैचों में 2 जीत मिली है। हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच यहां जीतकर पहुंची है। मुंबई की नजरें आज जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कदम बढ़ने पर होगी, वहीं चेन्नई भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आईए एक नजर डालते हैं MI vs CSK पिच रिपोर्ट पर-
MI vs CSK पिच रिपोर्ट
मुंबई वर्सेस चेन्नई मैच में आज जो पिच यूज होने वाली है वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में इस्तेमाल की गई पिच से अलग होगी। पिछले मैच में हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए 170 रन का भी आंकड़ा नहीं छू पाई थी। मगर आज का मैच बैटिंग फ्रेंडली पिच पर होने वाला है। फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। वानखेड़े स्टेडियम में रन चेंज आसान रहती है, इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए आज टॉस जीतने वाला कप्तान की पहले गेंदबाजी ही करने की उम्मीद है। वानखेड़े में पहले बैटिंग करते हुए औसतन स्कोर 170 का रहा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us