सरिया। 16 अप्रैल को सुबह 10.00 बजे ग्राम व ग्राम पंचायत मारोदरहा में नेत्र शिविर का आयोजन स्व.नरेन्द्र मालाकार जी एवं स्व.खीरसागर डनसेना जी के स्मृति में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरिया विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. जवाहर नायक जी,विशिष्ट अतिथि सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,सेवा सहकारी समिति गोबरसिंहा के प्राधिकृत अधिकारी मुरलीधर पटेल के कर कमलों से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सुलोचना टेकलाल सिदार एवं उपसरपंच दिनेश कुमार डनसेना जी ने किया।
शिविर में संबलपुर से आए हुए डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ़ की टीम ने मारोदरहा एवं आसपास के सैंकड़ों मरीजों की आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद,काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग का नि:शुल्क जांच परीक्षण उपरांत उन्हें नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया।
बता दें कि मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों के लिए त्रिलोचन नेत्रालय सम्बलपुर के द्वारा भोजन,रहने की व्यवस्था,दवाईयां,चश्मा व आने और छोड़ने की व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की जाती है।
मौके पर त्रिलोचन नेत्रालय सम्बलपुर के फिल्ड प्रभारी राजेंद्र होता,आर.एच.ओ. दिनेश कुमार पटेल,लक्ष्मी पटेल,संजय सिदार, अशोक पटेल,गौतम सिदार, लोकनाथ यादव,हरिचरण डनसेना,टीकाराम सहिस,लोकेश डनसेना,रोशन डनसेना,राकेश डनसेना,हुलसी पटेल,गन्धर्वी चौहान,तेजराम डनसेना,शक्राजीत साहू,कुन्ती साहू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय व आसपास के ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us