जम्मू-कश्मीर के रामबन में तेजी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कम से कम 30 घर धराशायी हो गए। धर्मकुंड में अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं एक लापता है। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन हो गया। इसकी वजह से कई घर तहस-नहस हो गए। वहीं घर गिरने की वजह से दो बच्चों की जान चली गई। बाढ़ और कीचड़ की वजह से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया है।
रामबन के चिला कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा कि सेरी चंबा गांव में घर गिरने की वजह से दो बच्चो की मौत हुई है। 10 घर पूरी तरह धराशायी हो गए हैं। उन््होंने कहा कि रात करीब 1 बजे तेज बारिश और ओवावृष्टि शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि भूस्खलन होने लगा और धर्मकुंड में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कम से कम 45 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
तेज बारिश की वजह से रामबन कस्बा, बनिहाल, खारी, बटोटे, धर्मकुंड और शेरी चंबा में तबाही हुई है। जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में अब भी तेज बारिश जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्कूलों में भी रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
हक ने कहा कि पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भूस्खलने की वजह से आवाजाही रुक गई है। कई जगहों पर बड़े-बड़े पत्थर भी गिरे हैं। जानकारी के मुताबिक हाइवे कई जगहों पर बह गया है। वहीं कार, ट्रक और अन्य वाहनों को रोक दिया गाय है। लोगों से सावधान रहने को कहा गया है। आपातकाल स्थिति के लिए 24X7 हेल्पनाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है- 01998-295500, 01998-266790
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंदरकोटे, मोम पासी और मारोग में ट्रकों को रोक दिया गया है। इन इलाकों में हाइवे पर पत्थर गिर गए हैं। भारी बारिश की वजह से हाइवे को ठीक करने का काम शुरू नहीं होपाया है। उम्मीद है कि शाम तक मौसम ठीक होगा तो सड़क पर से मलबे को हटाया जाएगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us