सुशासन तिहार- 2025.......नवजात शिशु को मिला अपना जन्म प्रमाण पत्र.......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार।  सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने के दौरान एक पिता को अपने नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र आसानी से मिल गया।

बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत परसाडीह निवासी सतीश घृतलहरे हाल ही में पिता बने। उन्होंने अपने नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर पालिका बलौदाबाजार में सुशासन तिहार के अंतर्गत लगे शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत "जनहित में त्वरित समाधान" के उद्देश्य को साकार करते हुए नगर पालिका द्वारा उनके आवेदन पर तत्परता से कार्यवाही की गई। मात्र कुछ ही दिनों में सतीश को उनके बच्चे अयांश का अधिकृत जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया। इस त्वरित सेवा से सतीश अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। सतीश का कहना है कि पहले लोगों को जन्म प्रमाण पत्र के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन सुशासन तिहार में उनकी समस्या का त्वरित समाधान हुआ है।