कसडोल। विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र के कथित रूप से दिग्गज नेता के रूप में नामचीन ग्राम पंचायत कटगी निवासी योगेंद्र विमल देवांगन ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राम लखमाईसती निवासी चंद्रिका प्रसाद साहू के घर घुसकर अश्लील गाली गुप्तार किया गया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया। इस घटना से भयभीत हो चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया।
पुलिस थाना कसडोल से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 31 अप्रैल की दोपहर 03:30 बजे योगेंद्र विमल देवांगन सहित अन्य आरोपियों फिरू यादव उम्र 26 वर्ष एवं पंकज देवांगन उम्र 28 साल दोनों निवासी ग्राम कटगी थाना कसडोल द्वारा घर अंदर घुसकर, अश्लील गाली गलौज करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थिया के ससुर चंद्रिका प्रसाद साहू के साथ मारपीट किए हैं, जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 222/2025 धारा 108,115(2),296,3(5),333,351(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us