इस हफ्ते कई कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में सहज सोलर लिमिटेड (Sahaj Solar Ltd) का नाम भी शामिल है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को बोनस देगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस स्टॉक के विषय में-
2 अप्रैल को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी कंपनी
एक्सचेंज को दी जानकारी में सहज सोलर लिमिटेड ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट किया है। यानी बुधवार को कंपनी शेयर बाजार में एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। बता दें, यह कंपनी सिर्फ एनएसई में ही लिस्टेड है।
1 साल में किया पैसा डबल
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 370.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में इस बोनस देने वाली कंपनी के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 3 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद भी कंपनी ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को निराश नहीं किया है। इसी का नतीजा है कि सहज सोलर लिमिटेड के शेयरों में 1 साल में 106 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है।
एनएसई में लिस्टेड इस कंपनी का 52 वीक बाई 790 रुपये और 52 वीक लो लेवल 300 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 406 करोड़ रुपये का है।
Trendlyne के डाटा के अनुसार इस कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 71.28 प्रतिशत और पब्लिक की होल्डिंग 23 प्रतिशत से अधिक है। एफआईआई के पास कंपनी में 1.11 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, अन्य के पास 4 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us