वित्त वर्ष 2025 एफआईआई (FIIs) की निकासी के लिए भी जाना जाएगा। सितंबर में सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पहुंच गए थे। उसके बाद FIIs (Foreign Institutional Investors) की तरफ बिकवाली देखने को मिली। यह बिकवाली कितनी बड़ी थी कि इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 1,27,401 करोड़ रुपये की कुल बिक्री हुई है। अकेले मार्च के महीने में 3972.61 करोड़ रुपये की निकासी FIIs ने की थी। घरेलू शेयर बाजार के नजरिए से अच्छी बात यह है कि FIIs की बारी बिकवाली के बीच डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की तरफ से खूब खरीदारी की गई है। DIIs ने वित्त वर्ष 2025 में कुल 6,06,368 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
DIIs की दमदारी से संभला बाजार
शुक्रवार को Foreign Institutional Investors की तरफ से 4352.82 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई है। वहीं, DIIs के द्वारा 7646.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर और जनवरी का महीना ऐसा रहा Foreign Institutional Investors ने क्रमशः 94,017 करोड़ रुपये और 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
ऐसा नहीं है कि हर महीने FIIs की तरफ से बिक्री ही की गई है। चालू वित्त वर्ष में जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और दिसंबर का महीना ऐसा रहा जब FIIs ने घरेलू मार्केट में पैसा लगाया है। बता दें, अक्टूबर में DIIs ने 107255 करोड़ रुपये और जनवरी में 86,592 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
क्यों हुई FIIs की वापसी?
हालांकि, मार्च में एफआईआई की तरफ से शेयरों की खरीद भी की गई है। यही वजह है कि मार्च के महीने में निफ्टी में 6 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 1996 के बाद पहली निफ्टी में लगातार 5 महीने गिरावट देखने को मिली थी। बता दें, सितंबर के उच्चतम स्तर से फरवरी तक निफ्टी 16 प्रतिशत लुढ़क चुका था। बता दें, एफआईआई के बदले रुख की वजह जीडीपी आंकड़ों का बेहतर होना, महंगाई का नियंत्रित होना और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजूबत स्थिति को माना जा रहा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us