यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में आरपीएफ जवान ने एक भाजपा नेता को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीट दिया। उधर,पीड़ित ने इस मामले की जानकारी देते हुए थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है। वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीबीगंज में स्लीपर रोड के रहने वाले अजय गुप्ता भाजपा के सीबीगंज मंडल के कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी कार से मिनी बाईपास से गुजर रहे थे। कर्मचारीनगर चौकी के पास आरपीएफ के जवान हाथरस में थाना सादाबाद के गांव ताजपुर का रहने वाला मनवीर चौधरी ने गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर उन्हें गालियां दीं। विरोध करने पर उसने स्कूटी आगे लगाकर गाड़ी रुकवाई और उन्हें बाहर खींच लिया। सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया। राहगीरों ने किसी तरह उन्हें बचाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अन्य भाजपा नेताओं के साथ थाना इज्जतनगर पहुंचकर तहरीर दी।
नवरात्रि से एक दिन पहले साधु की पिटाई
उधर, कुशीनगर जिले के नेबुआ नौंरंगिया थाना क्षेत्र में नवरात्रि के पहले ही दिन अज्ञात हमलावरों ने एक साधु को बुरी तरह मारा पीटा। मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के दुबौली ग्राम पंचायत के हजारीपट्टी गांव का है।
हजारीपट्टी के मान कुंवरमती देवी मंदिर पर कुटी बनाकर एक साधु राम लखन दास त्यागी महाराज रहते थे। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से उन्हें बुरी तरह मारा पीटा। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान दुबौली पंकज मल्ल ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायल त्यागी महाराज को इलाज हेतु सीएचसी कोटवा भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us