टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा के दावत-ए-रमजान एक्सपो में गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। किंग्स पैलेस में इसका आयोजन किया गया था। जानकारी के मुताबिक अनम मिर्जा के एक्सपो में दो शख्स भिड़ गए और उनमें से एक ने गोली चला दी। घटना शनिवार रात की है। फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी का गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तुरंत पिस्तौल भी जब्त कर ली।
गुडीमालकापुर पुलिस सस्टेशन के इन्स्पेक्टर ने कहा कि एक्सपो में परफ्यूम शॉप और खिलौनों की दुकान के मालिकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद एक शख्स ने गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि हसीबुद्दीन नाम के शख्स ने हवा में दो बार फायर किया। पुलिस ने बताया कि आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पता लागने की कोशिश कर रही है कि आखिर गोली क्यों चलाई गई।
पुलिस ने यह भी बताया कि गोली चलाने वाला शख्स ना तो परफ्यूम की दुकान वाला है और ना ही खिलौनों की दुकान का मालिक। बल्की गोली चलाने हैदर पूर्व सरपंच है। वह एसी गार्ड्स पैरामाउंट कॉलोनी का रहने वाला है। उसके पास लाइसेंसी पिस्तौल थी। बता दें कि हैदराबाद में रमजान के दौरान इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं अनम मिर्जा के दावत-ए-रमजान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। पुलिस ने बताया कि फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us