कसडोल। आज दिनांक 24 मार्च को शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान के छात्र छात्राओं को पुलिस चौकी सोनाखान में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को पुलिस एवम उनसे संबंधित कार्यो को बच्चों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सोनाखान पुलिस चौंकी के सहायक उप निरीक्षक जी पी पटेल एवम प्रधान आरक्षक के द्वारा छात्र छात्राओं को थाने में उपस्थित विभिन्न प्रकार के सामग्रियों से अवगत कराया गया। छात्र छात्राओं द्वारा कानून से सबंधित विभिन्न शब्दों जैसे FIR, CRPC, IPC आदि के सबन्ध में सहायक उप निरीक्षक जी पी पटेल से जानकारी ली गई। सहायक उप निरीक्षक जी पी पटेल के द्वारा छात्र छात्राओं को मोहर्रिर कक्ष, मालखाना कक्ष से संबंधित जानकारी दिया गया। सहायक उप निरीक्षक जी पी पटेल के द्वारा पुलिस सुरक्षा से संबंधित उपकरणों को छात्र छात्राओं से अवगत कराया गया। अंत में पटेल सर के द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियमावली एवम छात्राओं की विशेष रूप से सुरक्षा से संबोधत विषयों को छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस पूरे कार्यक्रम में नवीन शासकीय महाविद्यालय सोनाखान के प्राचार्य आर सी जोशी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us