बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा:चूड़ामणि पटेल

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
सरिया। छत्तीसगढ़ में पहली बार 100 पृष्ठों की हस्तलिखित बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महिलाओं,किसानों,युवाओं सहित सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए प्रदेश वासियों को तमाम बड़े सौगातें दी है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन को राहत और समृद्धि की उम्मीद है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा के पांचवें दिन,साय सरकार का दूसरा और प्रदेश का 25 वां बजट विधानसभा में पेश किया जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरिया मण्डल भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बरमकेला के संगठन सचिव चूड़ामणि पटेल का कहना है कि इस बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा। 
उन्होंने कहा कि ये बजट अटल निर्माण वर्ष एवं विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। 
साल 2025 की इस बजट में सरिया में १०० बिस्तर का अस्पताल की सौगात मिलने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भी ऊंचा होगा।
इस ऐतिहासिक निर्णय से सरिया अंचलवासी गद गद है और अपनी शब्दांजलि से वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी का भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।