Yuvraj Yadav-09977508311कसडोल। संदीप साहू विधायक कसडोल , श्रीमती कविता प्राण लहरे , विधायक बिलाईगढ़ एवं हितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जिला-बलौदाबाजार-भाटपारा के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनकराम धुव्र एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल के सक्रिय तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विशाल ध्रुव (खुसरो) को आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ से जिला-बलौदाबाजार-भाटपारा का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. विशाल ध्रुव (खुसरो) के आदिवासी कांग्रेस से जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर संगठन के समस्त पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ विशाल ध्रुव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर डॉ विशाल ध्रुव ने संदीप साहू विधायक कसडोल , श्रीमती कविता प्राण लहरे , विधायक बिलाईगढ़ , हितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जिला-बलौदाबाजार-भाटपारा एवं प्रदेश पदाधिकारियों सहित संगठन के शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास जताते हुए जो अहम जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगा एवं संगठन के विस्तार के लिए पूरी ईमानदारी तथा श्रध्दा से अपने पद की गौरव को बनाये रखूँगा।
बधाई प्रेषित कर्ताओं में प्रमुख रूप से दयाराम वर्मा (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल) , गुरूदयाल यादव (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन) , सुनील कुर्रे (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी), युधिष्ठिर नायक (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान), योगेश बंजारे (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल), श्रीमती गायत्री कैवर्त्य (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) , श्रीमती नीलू चंदन साहू (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष), श्रीमती भारती यादव (ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष) कमल पटेल , रूद्रशंकर कैवर्त्य , कमलेश साहू, श्रीमती यशोदा ध्रुव , चंदन साहू , निरेन्द्र क्षत्रिय, प्रताप सिंह पैकरा, लखन यादव, संजू ठाकुर, नंन्दू जगत, दिनेश ठाकुर, हेमलाल ध्रुव, योगेश ध्रुव, अनिल ध्रुव, प्यारेलाल, पेखन ध्रुव, दसरू ध्रुव , भगवान सिंह, धनीराम पटेल, श्री पिन्दू पटेल, जीवन सिंह पैकरा, जागेश्वर वर्मा, जगदीश यादव, हेमलाल वर्मा जी, जीत कुमार कैवर्त्य, रामनारायण पटेल, जीवन लाल खैरवार, अमीत खैरवार, हेमराज पटेल, भागवत पटेल, राजाराम पटेल, भूनेश्वर जगत, हेमंत साहू, धनेश्वर ध्रुव, सालिक ध्रुव , अश्वनी ध्रुव, कमलेश कश्यप, हीरा बरिहा, श्री माहासिंग ध्रुव, विकम ध्रुव, कन्हैयालाल पैकरा, धनेश बरिहा रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us