कसडोल। विकासखंड मुख्यालय समीपस्थ ग्राम पंचायत गोरधा के लोगों ने होली त्यौहार पर गांव मे शराब पीकर हुडदंग करने तथा गाली-गलौज करने वाले को 5000 हजार अर्थ दण्ड के साथ तत्काल पुलिस के हवाले करने तथा आदर्श होली मनाने का निर्णय लिया है।
ग्राम गोरधा में समाज सेविका वर्षा शर्मा के आव्हान पर स्कूल प्रांगण मे बैठक सम्पन्न हुई जिसमे गांव की महिलाओ ने होलिका दहन एक आदर्श होली के रूप मे आपसी भाई चारा तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाने का संकल्प लिया है। वही होलिका दहन के पूर्व गांव की सभी महिलाये भव्य शोभा यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया है। जहां गांव के सभी बडे बुजुर्ग, युवा एवं महिलाये भजन कीर्तन करते होलिका दहन स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना कर गांव के बैगा के साथ होली दहन करेगे।बैठक मे मुख्य रूप से वर्षा शर्मा, पंच मीना यादव,पंच जमुना ध्रुव, जानकी कैवर्त्य, लक्ष्मी चौहान तथा संतोषी सैन, उमा पटेल, लीला यादव, सुमित्रा यादव, राधिका पटेल, कु जागृति यादव, फूलबाई यादव,सुखदई ध्रुव , खीख बाई ध्रुव, जानकी बाई कैवर्त्य , बालमति केवट,चंदाबाई वर्मा, पोषण यादव, बलिराम केवट,राजकुमार खुटे, मुन्नीबाई, सरस्वती यादव सहित बडी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us