विधायक संदीप साहू ने सपरिवार गिरौदपुरी धाम में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। बलौदाबाजार जिला अंतर्गत परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में इन दिनों  तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें देश एवं प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लेने गिरौदपुरी धाम पहुंच रहे हैं ।वही गत दिवस कसडोल विधायक संदीप साहू भी अपने धर्मपत्नी श्रीमती सीमा साहू के साथ सपरिवार गिरौदपुरी धाम पहुंचकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिए और गुरु गद्दी की पूजा–अर्चना कर  समस्त क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि खुशहाली की कामना की इस अवसर पर उनके साथ कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष दयाराम वर्मा,श्रीमती गायत्री पूर्व नगर के।पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीलू साहू,योगेश बंजारे,मोहन बंजारे,भागवत थवाईत उपस्थित रहे।