पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए दो दिवसीय कैम्प का होगा आयोजन

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बलौदाबाजार। भारत सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए दो दिवसीय कैम्प 11 मार्च से 12 मार्च 2025 तक दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक स्व. करुणा शुक्ला शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बलौदाबाजार में आयोजन किया जायेगा।

 प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना  का मुख्य उद्देश्य 5 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल का अनुभव मिलेगा इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत में इसमें कई हितधारकों और कौशल विकास की नवीन अवधारणाएं शामिल है एवं इंटर्न को मासिक सहायता इंटर्नशिप के पूरे 12 महीना की अवधि के लिए इंटर्न को ₹5000 की मासिक सहायता दी जाएगी जिसमें से हर महीने कंपनी उपस्थिति और अच्छे आचरण आदि से संबंधित कंपनी की नीतियों के आधार पर कंपनी के सीएसआर फंड से प्रत्येक इंटर्न को ₹500 जारी करेगी एक बार कंपनी द्वारा भुगतान किए जाने के बाद, सरकार इंटर्न के आधार से जुड़े बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्त्तांतरण के माध्यम से उम्मीदवार को 4,500 रुपए का भुगतान करेगी। साथ ही आकस्मिक व्यय के लिए अनुदान इंटर्नशिप स्थान पर इंटर्न को कार्यभार ग्रहण करने पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सरकार द्वारा प्रत्येक इंटर्न को आकस्मिक व्यय के लिए ₹6000 का एकमुस्त अनुदान वितरित किया जाएगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड  आयु 21 से 24 वर्ष (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक) के बीच की आयु की युवा ,भारतीय राष्ट्रीयता से संबंधित जो पूर्णकालिक रोजगार में नहीं है और पूर्णकालिक शिक्षा में नहीं लगे हुए हैं ऑनलाइन अथवा दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमो  में नामांकित उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र रहेंगे। शैक्षणिक योग्यता जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया है, जिनके पास आईटीआई से प्रमाण पत्र है, किसी पॉलिटेक्निक संस्था में डिप्लोमा है या जिनके पास बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी, बीए, बीफार्मा आदि डिग्री है वे पात्र हैं।ऐसे अभ्यर्थी कैंप में शामिल होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं अथवा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पोर्टल वेब साइट https:// pminternship.mca.gov.in पर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। प्रधानमंत्री  इंटर्नशिप योजना फेस 2 की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। अधिक से अधिक संख्या में आकर अभ्यर्थी पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।