कसडोल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ फणि केश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर देवदास बंजारे को आगामी 21 मार्च से छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष शिविर के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की ओर से स्टेट कैंप कांटीजेंटलीडर नियुक्त किया गया है यह पहला अवसर है जिसमें डॉक्टर देवदास बंजारे जिले का एकमात्र कार्यक्रम अधिकारी है जो राज्य स्तरीय शिविर में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे शिविर का आयोजन संत गहिरा गुरु अंबिकापुर में है
आगामी 21 मार्च से छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष शिविर के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की ओर से स्टेट कैंप कांटी जेंटलीडर नियुक्त किया गया है यह पहला अवसर है जिसमें डॉक्टर देवदास बंजारे जिले का एकमात्र कार्यक्रम अधिकारी हैं जो राज्य स्तरीय शिविर में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे शिविर का आयोजन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के संगठन व्यवस्था में आयोजित होना है कसूर महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी कमलकांतबर्मन सर इसके साथ ही महाविद्यालय की सक्रिय स्वयंसेविका फाल्गुनी सोनी एम. ए प्रथम सेमेस्टर स्व,दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल जिला बलौदा बाजार से राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट स्वयं सेवक के रूप में चयन किया गया है जो कि जिले की प्रतिनिधित्व कर रही हैं फाल्गुनी सोनी पिता श्री रोहित सोनी ग्राम सिनोंधा निवासी जो बचपन से ही होनहार है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us