निर्विरोध चुने गए केशव साहू ग्राम पंचायत भंडोरा के होंगे नए उपसरपंच

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। निर्विरोध चुनाव जीते केशव साहू ग्राम पंचायत भंडोरा के नए उप सरपंच होंगे। छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले केशव साहू को आपसी सहमति से ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित किया है। इसमें उप सरपंच साहू का संघर्षशील और जुझारू व्यक्तित्व मददगार रहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता में होगा। साथ ही मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से प्रयास करेंगे। ग्राम पंचायत के रूके हुए कार्य को आगे बढ़ाएंगे,,बता दे कि केशव साहू सामाजिक कार्य में निरंतर लगे रहते है,वे जनसेवा का भाव रखते है और हर परिस्थिति का सामना हंसकर करते है,केशव साहू ने कहा कि मैं अपने गांव के विकास के लिये राजनीति में आया हु और इसके लिए मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दूंगा उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने समस्त ग्रामवासियों मार्गदर्शक गुरुजनों माता पिता और अपने मित्रता को दिया