विधानसभा चुनाव के समय जहां पूरे छत्तीसगढ़ वासियों की नजरें कसडोल विधानसभा कसडोल के परिणामों पर टिकी रहती हैं ,वैसा ही माहौल आज के जनपद पंचायत कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष पर आसीन होने वाले चेहरे की ताक पर नजरें बिछाये बैठे क्षेत्र की जनता को आखिर करार आया ,क्योंकि वनांचल क्षेत्र से जनपद पंचायत सदस्य के रूप में जीत हासिल कर अपने मतदाताओं के मतदान पर खरी उतरने की आस लिए बैठीं श्रीमती कुसुम पैकरा को ससहर्ष निर्विरोध जनपद पंचायत कसडोल के लिए अध्यक्ष पद के लिए सभी जनपद सदस्यों द्वारा चुन लिया गया।
वही बात रही जनपद पंचायत कसडोल के उपाध्यक्ष पद की तो आपको बताते चलें कि उपाध्यक्ष पद के लिये दो जनपद सदस्यों देवानंद नायक एवं लिज़ा सिद्धान्त मिश्रा के द्वारा अपनी दावेदारी पेश किया गया था ,जहां पर चुनाव अधिकारीयों के द्वारा चुनाव कार्य सम्पन्न कराया गया।जनपद पंचायत कसडोल से उपाध्यक्ष के पद पर दावेदारों पर चुनाव प्रक्रिया बहुत ही शांति ढंग द्व सम्पन्न हुआ ,समस्त जनपद पंचायत सदस्यों जिसमें 25 सदस्य उपस्थित रहे के द्वारा मतदान पश्चात देवानंद नायक के पक्ष पर मतदान कर 19-06 वोटों से उपाध्यक्ष के पद पर विजय दिलाया गया।
जनपद पंचायत कसडोल से अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाली कुसुम पैकरा एवं उपाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त करने पर देवानंद नायक जो कि दोनों ही भाजपा समर्थित प्रत्याशी रहे हैं ,की विजय पर भाजपा कार्यकर्ताओं, क्षेत्र की जनता एवं संबधियों द्वरा बधाई ज्ञापित किया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us