यूपी की राजधानी लखनऊ में बंथरा के अंबेडकरनगर में रविवार को खाना बनाते समय सिलेंडर न आग लग गई। इसके बाद जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। हालांकि इससे पहले सिलेंडर में आग लगी देखकर घर में मौजूद महिला तीनों बच्चों को लेकर बाहर भाग निकली। सिलेंडर फटने से घर भरभराकर गिर गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन परिवार की गृहस्थी पूरी तरह से बर्बाद हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल की।
अंबेडकरनगर में मजदूर अजय परिवार के साथ रहते है। रविवार सुबह अजय काम से बाहर चले गए। पत्नी सुबह छोटे वाले सिलेंडर से घर में खाना बना रही थीं। तीनों बच्चे आंगन में खेल रहे थे। इस बीच सिलेंडर में आग लग गई। आग देख पहले तो उन्होंने बुझाने का प्रयास किया। लपट तेज होती देख बच्चों को लेकर शोर मचाते हुए भागी। वह घर के बाहर आई ही थी तभी सिलिंडर फट गया। धमाके की धमक से दीवार और छत भरभरा कर ढह गई। तेज आवाज सुन पड़ोसी भागकर बाहर आए तो मकान ढहा देख उनके होश उड़ा गए। पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे में परिवार बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक घर काफी पुराना था।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us