कसडोल। ग्राम पंचायत पीसीद में राज्य सरकार द्वारा नवीन शराब दुकान खोले जाने की घोषणा पर शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण बैठक में शामिल हुए एवं गांव में शराब दुकान नहीं खोलने देने पर ग्रामीणों द्वारा सहमति दी गई। सभी ग्रामीणों के बीच चर्चा के दौरान यह बात सामने आई, कि हमारे समाज में युवा पीढ़ी को नशे की ओर अग्रसर होते देख किसे दुःख नहीं होता | दुर्भाग्य से पिछले पांच से दस सालों में यह बुराई बुरी तरह बढ़ती जा रही हैं। कुछ लोग अपनी मर्जी से नशा करते हैं कुछ शौकिया होते हैं जो बाद में अपने आप को नशे की आग में झोंक देते हैं परन्तु कुछ कुसंगति के कारण इस लत का शिकार हो जाते हैं। उन नशों में एक नशा शराब का है जिस मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा सत्ता प्राप्त करने समय समय पर राजनीतिक दांव पेंच खेला जाता रहा है। छत्तीसगढ़ में पूर्व सरकार द्वारा चुनावी रणों पर विजयी पाने पूरे छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर एक तरफा सरकार बनाने में कामयाबी हासिल किया गया था जिसे वर्तमान सत्ता धारी पार्टी द्वारा वादे निभाने एवं पूर्ण शराब बंदी की घोषणा अमल में लाने पूर्व सरकार पर कटाक्ष किया जाता रहा है। किंतु वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी की सरकार बनने के बाद शराब की उपलब्धता सहज और सरल बनाने राज्य में 67 नवीन शराब दुकान खोले जाने का निर्णय लिया गया है जिस पर पूरे राज्य में लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है।
विकासखंड मुख्यालय समीपस्थ ग्राम पंचायत पीसीद में पूरे ग्रामवासियों द्वारा बैठक रख ग्राम पंचायत पीसीद में खोले जाने वाले नवीन शराब दुकान का पूर्ण विरोध किये जाने पर सहमति बनाई गई।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us