गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया गौशाला का निरीक्षण

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेसर पटेल ने रविवार को जिले में प्रवास के दौरान विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पौंसरी में संचालित ख़ुशी गौशाला क़ा आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री पटेल ने गौशाला समिति की आवश्यक बैठक लेकर  निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 मई को 10 विभिन्न ग्रामों से 10-10 किसानो का चयन कर उक्त किसानो को गौ-आधारित जैविक कृषि संबंधित प्रशिक्षण आयोजन किया जाए एवं किसानो को गौ-पालन के लिए प्रोत्साहित करने  के निर्देश दिए।

 गौधाम स्थापना से संबंधित विषयो पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ डॉ नरेन्द्र सिंह से विस्तृत चर्चा की। उन्होने  प्रत्येक विकासखंड में नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे से लगे हुए 10-10 ग्रामों का चिन्हांकन करने निर्देशित किया ताकि आगामी दिनों में गौधाम की स्थापना कर निराश्रित एवं बेसहारा घुमंतू पशुओं का समुचित रख-रखाव हो सके एवं सड़क दुर्घटना तथा आकस्मिक जान-माल की हानि होने से रोका जा सके।