यूपी से होते हुए गर्मियों में चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां होगा ठहराव और शेड्यूल

Views


 यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें यूपी होकर चलेंगी। इससे यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों में सफर करने में आसानी और सुविधा होगी। भारतीय रेलवे की जारी की गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04125/04126 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज समर स्पेशल ट्रेन सूबेदारगंज से 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार और बांद्रा टर्मिनस से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन सूबेदारगंज से सुबह 5.20 बजे चलेगी। दोपहर 12.35 बजे ईदगाह पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 9.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11.15 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 6.55 बजे ईदगाह और शाम 5 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ट्रेन में 2 जनरल, 7 स्लीपर और 11 एसी थर्ड कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 13 अप्रैल से 1 जून तक प्रत्येक रविवार और खातीपुरा से 15 अप्रैल से 3 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन हावड़ा से शाम 6 बजे चलेगी। अगले दिन शाम 6.10 बजे आगरा कैंट और रात 11.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन खातीपुरा से सुबह 5.30 बजे चलेगी। सुबह 10.05 बजे आगरा कैंट और अगले दिन दोपहर 3.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में 1 एसी सेकंड, 2 एसी थर्ड, 12 स्लीपर और 3 जनरल कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-असारवा-कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल से 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार और असारवा से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 8 बजे चलेगी। दोपहर 1 बजे ईदगाह और अगले दिन सुबह 5.45 बजे असारवा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन असारवा से सुबह 9.15 बजे चलेगी। अगले दिन रात 2.25 बजे ईदगाह और सुबह 7 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में 8 जनरल, 4 स्लीपर, 5 एसी थर्ड और 1 एसी सेकंड कोच होंगे।