भरतदास मानिकपुरी ने लगातार तीसरी बार ली सरपंच पद की शपथ

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। कसडोल विकासखंड के समीपस्थ ग्राम पंचायत छरछेद का सरपंच जब से भरतदास मानिकपुरी बना है ग्राम पंचायत का नाम प्रदेश एवं देश स्तर पर जगजाहिर है । भरतदास एवं जनपद सदस्य सिद्धांत मिश्रा की जुगलबंदी से पंचायत की युवा एवं महिला टीम ने तन मन धन से इन दोनों चेहरों पर विश्वास कर कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग दिए ।जिसका फलस्वरूप ग्राम पंचायत छरछेद ने स्वच्छता का प्रथम ईनाम प्रदेश में हाशिल किया।तब से ग्राम पंचायत छरछेद सरपंच भरतदास मानिकपुरी एवं सिद्धांत मिश्रा के नेतृत्व में पीछे मुड़कर नहीं देखा है ।यह इन दोनों की जुगस्लबंदी का  कमाल है।इसी बल पर और अपनी सेवाभावी स्वाभाव के चलते भरतदास्  मानिकपुरी ने लगातार तीसरी बार 600 से अधिक मतों से सरपंच पद पर रिकार्ड मतों से विजयी हुए ।यह दर्शाता है पंचायत मे भरतदास् मानिकपुरी की स्वीकारोक्ति।भरतदास मानिकपुरी ने अपने कर्म से पंचायत का लोहा मनवाया है ।यही कारण है कि ग्राम पंचायत के  लोगों ने लगातार तीसरी बार उनपर विश्वास किया है ।
आज  भरतदास मानिकपुरी ने लगातार तीसरी बार सरपंच पफ की शपथ ली ।श्री मानिकपुरी ने शपथ लेते ही 8 मार्च को महिला दिवस के कार्यक्रम का भी पालन करते हुए 7 मार्च को ही शपथ के साथ महिलाओं का सम्मान किया ,जिसमें आंगनबाड़ी, मितानिन,महिलासमूह,
एवं स्वादथ्य कार्यकर्ताओं का श्रिफल एवं साड़ी भेंट कर सम्मान किया।