विधानसभा में विधायक संदीप साहू ने उठाया जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य का मुद्दा.........मंत्री के साफ निर्देश काम को सही तरह से क्रियान्वयन करें एवं पहले जिस हालात में सड़क थे वैसा ही करना है नही तो कड़ी कार्यवाही करेंगे..........

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा सत्र प्रारंभ है  प्रश्न काल के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायक लोग अपनी-अपने प्रश्न को लेकर जानकारी मांग रहे हैं वहीं कसडोल विधायक संदीप साहू ने भी कसडोल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के सभी अधूरे कार्यों का मुद्दा उठाया विदित हो कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण कार्य एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य प्रारंभ है वही पानी टंकी निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य एवं पाइप लाइन विस्तरी कारण में गांव में सड़कों की हालत खराब स्थिति की  शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने ग्राम वासियों की समस्या के निदान हेतु उन्होंने विधानसभा में जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया  जिसमें  उन्होंने अपने प्रश्न में संबंधित मंत्री से जानकारी मांगी  कि कसडोल  विधानसभा क्षेत्र के 197 ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत  कितने कार्य अधूरे एवं कितने ग्राम जल स्रोत विहीन है
जिस पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विधानसभा अंतर्गत तीन विकासखंड पलारी बलौदा बाजार ,कसडोल में लगभग 300 ग्राम आते हैं 2020-21 से 31- 01-2025 तक जल जीवन मिशन के 753 कार्य हेतु  4457.48 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत है वही 753 कार्य में 632 कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं 120 कार्य अपूर्ण है तथा 1 कार्य अप्रारंभ है वही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संबंधित ठेकेदारों को साफ निर्देश देते हुए कहा की कार्य की पूर्णता की पूर्व जिस हालत में सड़क थे वैसा ही करना है यदि योजना की पूर्ण रूप से सही तरह से क्रियान्वयन के तहत कार्य  नही की जाती तो संबंधित ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी