कसडोल। विधानसभा के विधायक संदीप साहू ने कांग्रेश की छात्र इकाई से राजनीति की शुरुआत करने वाले नगर पंचायत कसडोल वार्ड क्रमांक 10 के निवासी सुयश तिवारी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है विधायक प्रतिनिधि के रूप में सुयश तिवारी का कार्य क्षेत्र दौलत राम शर्मा शासकीय महाविद्यालय कसडोल में रहेगी अपनी इस नियुक्ति पर सुयश तिवारी ने विधायक संदीप साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद से मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल में विद्यायक संदीप साहू के प्रतिनिधि बनाय गए सुयश तिवारी वर्तमान में युवा कांग्रेश के निर्वाचित महासचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं,उन्होंने ने अपनी सक्रिय राजनीति की शुरुवात वर्ष 2017 से किये है,विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति मिलने पर सुयश तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेकर मार्गदर्शन देते रहने का आग्रह किया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us