बलौदाबाजार। जिले मे अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सहकारी समितियां द्वारा संचालित तीन प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र लाहोद, वटगन, एवं अमेरा मे बुधवार क़ो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे उपस्थित नागरिकों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र मैं मिलने वाली उत्तम किस्म की दवाइयां बहुत ही कम दाम पर प्राप्त होने एवं नागरिकों को अधिक से अधिक दवाइयां जन औषधि केंद्र से खरीदने एवं अधिक से अधिक बचत होने की जानकारी दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाहोद के डॉक्टर श्री बी विश्वास के द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों का बीपी शुगर का जांच किया गया एवं स्वास्थ्य का जानकारी प्रदान किया गया। इसीतरह ग्रामीण सेवा सहकारी समिति लाहौद द्वारा ग्राम पंचायत के प्रांगण में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों का मधुमेह एवं रक्त-चाप का निःशुल्क परीक्षण कराया गया साथ ही शिविर में डॉक्टर श्रीवास द्वारा शिविर में आए मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर में समिति द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र लाहौद में मिलने वाली सस्ती एवं ब्रांडेड दवाइयों के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही उन दवाइयों का उपयोग करने से होने वाली फायदा एवं बचत के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर समिति के प्राधिकृत अधिकारी रमेश साहू, ब्लाक के सहकारिता अधिकारी डी. के. नेताम शाखा प्रबंधक आर.के. धावलकर,पर्यवेक्षक तेजनाथ साहू अनिल राय समिति प्रभारी रामनारायण पटेल समिति के कर्मचारीगण सहित काफी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us