कसडोल। यादव ठेठवार समाज रीवा राज का वार्षिक अधिवेशन ग्राम सेमरिया मे सम्पन्न हुँआ। जिसमे भागवान श्री कृष्ण व राधारानी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष हरिश यादव, विशिष्ट अतिथि सियाराम यादव, हेमराम यादव, बोधन यादव, गणेश राम यादव, गुलाप यादव, हरिशंकर यादव, लेखराम यादव, शिव कुमार यादव, पुरुषोत्तम यादव, गणपत यादव, पटवारी सीतापार सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
अध्यक्ष हरिश यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा समाज गौरवशाली समाज है, हम हर कठनाई मे भी किस तरह आगे बढ़ना है, हमें भली भाती पता है, हमारे समाज के लोग शिक्षा के क्षेत्र मे, राजनीतीक क्षेत्र मे अग्रणी है हम सभी समाज के प्रतिभावान बच्चों का सहयोग करे और उनके कामयाबी का सहयोगी बने ताकि उनका हौसला और भी मजबूत हो और सभी युवा साथियो से निवेदन है, की समाज के साथ जुड़कर समाज के लिए कार्य करे। तत्पश्चात राज से संबंधित कई प्रकरण को लेकरके चर्चा किया गया, साथ ही सचिव लेखराम यादव द्वारा साल भर कि हिसाब बताते हुए बैठक का समापन किया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us