उत्तर भारत में गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। दिन के समय तेज धूप निकल रही है और कई जगह पारा 35 डिग्री तक पहुंचने लगा है। इस बीच, पहाड़ी राज्यों में आज से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होने वाली है। यूपी के पश्चिमी इलाकों में 12 और 13 मार्च को बारिश क अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में 9-12 मार्च के बीच हीटवेव चलने वाली है। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 10-15 मार्च तक बारिश होगी। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 9 मार्च को भी बारिश व बर्फबारी होगी। इसके अलावा, यह बारिश 10-15 मार्च के बीच मध्यम स्तर तक पहुंच जाएगी।
मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 और 13 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में 13-15 मार्च, पूर्वी राजस्थान में 15 मार्च को बरसात होगी। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड में 9 मार्च को बारिश होगी। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 11-15 मार्च के दौरान तेज बारिश का अलर्ट है।
दक्षिण भारत को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 10-11 मार्च, लक्षद्वीप में 11 और 12 मार्च, केरल, माहे, तटीय और साउथ कर्नाटक में 11-13 मार्च के बीच बारिश होगी।
उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी होने वाली है। उसके बाद तीन डिग्री तक गिरावट भी आ सकती है। वहीं, मध्य भारत और महाराष्ट्र में तीन से पांच डिग्री की तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में दो दिनों तक कोई बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद तापमान तीन डिग्री तक गिर जाएगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us