Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों एवं अवैध/अनाधिकृत प्रवासी लोगों की पहचान एवं धरपकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के समस्त थाना/चौकी की पुलिस पेट्रोलिंग टीमों द्वारा बाहरी कर्मचारी, फेरी वाले, रोड किनारे जड़ी बूटी दुकान लगाने वाले, डेरा वाले, रूई गद्दा की दुकान एवं बाहर से आए मुसाफिरों आदि लोगों से विस्तृत पूछताछ कर उनसे पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त किया जा रहा है, साथ ही इस दौरान अनिवार्य रूप से उनके फिंगरप्रिंट भी लिए जा रहे हैं। विगत दिनों दिनांक 18.03.2025 को उक्त के संबंध में पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में जिले के समस्त थाना/चौकी में पेट्रोलिंग ड्यूटी में कार्यरत समस्त प्रधान आरक्षक/आरक्षकों की बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें उपस्थित समस्त पुलिस स्टाफ को क्षेत्र अंतर्गत घूमने वाले ऐसे समस्त लोगों की पहचान करते हुए उनसे दस्तावेज प्राप्त कर, अनिवार्य रूप से उनके फिंगरप्रिंट लेने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में जिले के थाना/चौकी में पेट्रोलिंग कार्य में लगे पुलिस स्टाफ को पृथक पृथक टास्क दिया गया है, जिसके तहत फेरी वाले, ढाबा में काम करने वाले, रोड किनारे जड़ी बूटी आदि दुकान लगाने वाले, डेरा वाले, रूई गद्दा वाले, बाहर से आए मुसाफिर, टायर ट्यूब आदि की दुकान में काम करने वाले एवं ट्रांसपोर्टर में हेल्पर का कार्य करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जांच तस्दीक कर फिंगरप्रिंट लेने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले के समस्त थाना/चौकी में क्षेत्र अंतर्गत बाहरी कर्मचारी, रोड किनारे जड़ी बूटी आदि दुकान लगाने वाले, डेरा वाले एवं बाहरी मुसाफिर आदि लोगों की पहचान करते हुए उनके पहचान पत्र अन्य दस्तावेज प्राप्त कर उनके फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है, साथ ही लिए गए फिंगरप्रिंट को NAFIS में भी अपलोड किया जा रहा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us