बलौदाबाजार। जिले की स्व सहायता समूह की महिलाएं हर्बल गुलाल का निर्माण कर अपना अलग पहचान बना रही हैं।समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल की लोगों मे अच्छी मांग है। इसी कड़ी मे बुधवार को विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत धमनी की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की जय मां वैष्णवी स्व सहायता समूह द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के रिसेप्शन काउंटर के पास स्टॉल लागए। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव ने स्टॉल का अवलोकन किया और हर्बल गुलाल खरीदकर प्राकृतिक उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया। उन्होने समूह की महिलाओं से हर्बल गुलाल निर्माण एवं बिक्री के बारे मे पूछ ताछ की और होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
पीआरपी रूखमणि कुर्रे,समूह की सदस्य जमुना ध्रुव, पुष्पा चेलक एवं सत्या कुर्रे ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाक़ात कर हर्बल गुलाल निर्माण की जानकारी दी है। कलेक्टर ने एनआरएलएम के माध्यम से समूह की महिलाओं के स्वावलम्बन एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल 500 ग्राम एवं 1 किलोग्राम के पैकेट मे उपलब्ध है जिसका मूल्य क्रमशः 50 रुपये एवं 100 रुपये है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय मे भी मंगलवार को स्टॉल लगाया गया था।
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि साथ थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us