कसडोल। उपवनमण्डल कसडोल अंतर्गत सोनाखान वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू और उनकी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में जंगली जानवर, साँपो सहित वन रक्षा को लेकर सतर्कता किसी से छुपी नही है, बीती रात श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य जयप्रकाश साहू के सुचना उपरांत सोनाखान वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू से तत्काल ततपरता दिखाते अपनी टीम के साथ ग्राम बैगन डबरी के सरपंच पति राजेश महिलांगे के बड़े पिता पैराहु महिलांगे के घर पहुँचे जहाँ दुर्लभ प्रजाति स्पेक्टेकल कोबरा घर के किचन में था जिसे सोनाखान वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू, दिनेश वैष्णव राजेश सेन सहित दो अन्य टीम के द्वारा सफल रेस्क्यू कर पास के ही जंगल सिद्धबाबा के सुरक्षित जंगल मे देर रात ही छोड़ा गया इसबीच स्नैक रेस्क्यू के बाद गांव के सरपंच पति द्वारा रेंजर सुनीत साहू सहित उनकी टीम का आभार प्रगट किए, साथ ही सुनीत साहू ने सभी आमजनों से अपील किए इस तरह से कभी भी कही भी कोई भी साँप ,जंगली जानवर दिखे तो खुद पकड़ने या मारने की न सोचें तत्काल सम्बन्धी वन परिक्षेत्र में सुचना दे साथ ही उन्होंने अपील किए की जंगल और वन सहित पेड़ पौधे की रक्षा में अपनी अहम भुमिका निभाते वन कर्मियों की मदद करे । ज्ञात हो की कुछ दिन पहले कसडोल के ग्राम दर्रा निवासी सन्तोष के घर से रात में ही सफल एक और कोबरा साँप का यही टीम रेस्क्यू कर बलार बांध से लगे सुरक्षित जंगलो में सुरक्षित छोड़ा गया था ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us