बलौदाबाजार। प्रदेश में खुल रहे 67 नए शराब के दुकान को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था भगवती मानव कल्याण संगठन ने इसपर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल इसपर रोक लगाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि एक ओर संगठन गांव गांव जाकर लोगो को नशामुक्त करा रही है तो वही दूसरी ओर सरकार 67 नई शराब दुकान खोलकर प्रदेश वासियों को नशे की लत में डुबाना चाहती है। इस फैसले पर तत्काल रोक लगाने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपा गया है।
आपको बता दे कि भगवती मानव कल्याण संगठन परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा गठित एक समाजसेवी संस्था है जो पिछले 25 सालों से प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चला रही है। इस अभियान में माता भगवती जगतजननी जगदम्बे माँ एवं परमपूज्य गुरुवर श्री के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में अबतक लाखो परिवारों को नशामुक्त किया जा चुका है। आज अपराध और दुर्घटना बढ़ने में सबसे ज्यादा हाथ नशे का है इसलिए संगठन सरकार से पूरे प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने की भी मांग करती है।
प्रदेश में जिन जगहों में शराब की नई भठ्ठी खुल रही है उन जगहों में भी लोग संगठन का साथ लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अमूमन आज जिन क्षेत्रों में शराब की भठ्ठी खुलती है वहां का माहौल नकारात्मक रहता है। आमजनों को आने जाने में परेशानी होती है। माताओं बहनों का अपमान होता है। लड़ाई झगड़े होना आमबात है। अब इनसे में जिन क्षेत्रों में अबतक शांति है वहां नई शराब दुकान खोलने से इसका खासा असर गाँव के माहौल पर पड़ेगा। सरकार अगर अपने इस फैसले पर पुनर्विचार नही करती तो इस पर रोक लगाने संगठन व्यापक रूप से जनजागरूकता अभियान चलाएंगी। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिव साहू,दयाशंकर निषाद,जिला अध्यक्ष नेमीचंद पटेल,पार्टी जिला अध्यक्ष दशरथ जायसवाल,उमेद राम निर्मलकर,पदुम साहू,अनिल धीवर,अनिता साहू,दिलेश्वर चक्रधारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us