1- पीडीपी शिपिंग आईपीओ
कंपनी के आईपीओ का साइज 12.65 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 9.37 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 मार्च को खुल जाएगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 12 मार्च तक का मौका रहेगा।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,35,000 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में इस कंपनी के आईपीओ को लेकर कोई उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है।
2- Super Iron Foundry Limited IPO
यह भी एक एसएमई आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 68.05 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 63.01 लाख शेयर जारी किया जाएगा। आईपीओ 11 मार्च को खुल जाएगा। निवेशक 13 मार्च तक आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं।
इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 108 रुपये तय गया है। 1200 शेयरों का कंपनी ने एक लॉट बनाया है। आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,29,600 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा।
इस कंपनी की लिस्टिंग पर निगाह
NAPS Global India IPO रिटेल निवेशकों के लिए 4 मार्च को खुल गया था। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 6 मार्च तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us