विधायक संदीप साहू ने विधानसभा में उठाया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा......विधायक संदीप ने कहा 16 जोड़ों की शादी में 33 लाख किए गए खर्च......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। इन दिनों विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के नेतागण विभिन्न मुद्दों को लेकर पक्ष के मंत्रियों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं वही कसडोल विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुए भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में उठाया उन्होंने  बलौदा बाजार-भाटापारा और रायपुर जिले में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत खरीदी गई घटिया स्तर की सामग्री को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सवाल  पूछा उन्होंने बालोद जिले में 16 जोड़ों की शादी में 33 लाख रुपए खर्च के संबंध में पूछा और सामग्री खरीदी में हुए गड़बड़ी की शिकायतों की जांच को लेकर जानकारी मांगी इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या उपहार सामग्री वितरण में ब्रांडेड के स्थान पर लोकल सामग्रियों के वितरण करने की कोई शिकायत मिली है तथा इन शिकायतों पर जांच और क्या कार्रवाई की गई है कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने आगे कहा कि आधी सामग्री निविदा के जरिए और आधी सामग्री बिना निविदा के जरिए खरीदी की गई है इन सामग्रियों की क्वालिटी खराब होने की शिकायतें प्राप्त हैं उन्होंने सदन में आरोप लगाए कि गरीब बेटियों के विवाह की अच्छी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है उन्होंने आगे कहा कि  16 जोड़े की शादी में ही 33 लाख रुपए खर्च कर दिए गए उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि आखिर ऐसी कौन सी स्पेशल शादी कराई गई है  क्या इसमें बाहर से पंडित बुलाए गए थे जो इतनी राशि खर्च की गई वही सदन में विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री पर एक के बाद एक सवाल दागे और आरोप लगाए कि बालोद जिले में ही इस मामले में 53 लाख का घालमेल किया गया है 

इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रति जोड़ा विवाह पर 50 हजार रुपए खर्च किया जाता है अब तक इसमें कोई भी शिकायत नहीं मिली है यदि शिकायत मिलती है तो जाँच करा लेंगे