बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; मौके पर NDRF

Views

 


बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस रविवार को हादसे का शिकार हो गई। हादसा ओडिशा के कटक जिले में हुआ। रेलवे अधिकारी ने बताया कि एसी ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि SMVT बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे निर्गुंडी के पास मंगलुरी में सुबह 11:54 बजे पटरी से उतर गए।

हालांकि, अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया, “हमने अपने संसाधनों को सक्रिय कर दिया है और एनडीआरएफ और दमकल सेवाओं को सूचित कर दिया है। एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है।”

राहत-बचाव कार्य

अशोक कुमार ने आगे कहा, "हमारे अग्रिम पंक्ति के अधिकारी और सहयोगी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।"