कसडोल। 20 मार्च को साइबर सेल बलौदाबाजार एवं थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों से चोरी का कुल 16 मोटरसाइकिल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा सहित जिला रायपुर, महासमुंद, धमतरी के विभिन्न स्थानों से सिलसिलेवार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। की प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 16/2025 धारा 331(4),305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि- तीनों आरोपी एक शातिर गिरोह की तरह काम करते थे, जिसमें मोटरसाइकिल चोरी कर उसे पहले छिपाकर रख देते थे, तथा ग्राहक मिलने पर उसे कम दाम में बेच देते थे। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उसे कम दाम में बेचने के लिए, ग्राम रीकोकला में छिपा कर रख देते थे। बाद मे खरीददार मिलने पर मोटरसाइकिल को निकाल कर बेच देते थे।
इसमें एक आरोपी खिरोद डडसेना रोजी मजदूरी एवं बोरवेल का काम करता है तथा चोरी की मोटरसाइकिल को अपने घर ग्राम रीकोकला में छुपा कर रखता था। इसी प्रकार दूसरा आरोपी कीर्तन डडसेना रायपुर मोती नगर में इलेक्ट्रॉनिक शॉप एवं रिपेयरिंग का दुकान खोल कर रखा है तथा खिरोद डडसेना एवं तीसरे आरोपी जगेंद्र यादव के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। तीसरा आरोपी जगेंद्र यादव जिला धमतरी के रहने वाला है तथा रोजी मजदूरी का काम करता है। रोजी मजदूरी करने के लिए रायपुर आना-जाना करता है। इसी दौरान इसकी जान पहचान दोनों आरोपियों से हुई तथा यह भी दोनों आरोपियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। तीनों आरोपी मिलकर पैसा कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे तथा कम दामों में मोटरसाइकिल को बेच देते थे, कि प्रकरण में तीनों आरोपियों खिरोद डडसेना उम्र 36 साल निवासी ग्राम रीकोकला थाना राजादेवरी, कीर्तन डडसेना उम्र 49 साल निवासी ग्राम रिकोकला वर्तमान निवासी बोरिया खुर्द रायपुर जिला रायपुर एवं जगेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी लोहारपाथरा थाना भखारा जिला धमतरी को आज दिनांक 20 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल दाखिल कराया गया। प्रकरण विवेचना में है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us