कसडोल। विकासखंड समीपस्थ बसे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के लिये हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण 20 फरवरी को सम्पन्न चुनाव में सरपंच पद पर आश्रित ग्राम धौराभाठा निवासी सहज सरल एवं शिक्षित युवा प्रत्याशी दुलार सिंह पैकरा को जीत हासिल हुआ।
बताते चलें कि दुलार सिंह पैकरा द्वारा अपने शैक्षणिक कार्यकाल के दौरान ही बच्चों एवं युवाओं में शिक्षा एवं विभिन्न सामाजिक स्तर के सेवा कार्यों की अलख जगाने का कार्य किया जाता रहा ,विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत स्थित सामाजिक भवन में ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों से निवासरत एवं शिक्षा प्राप्त करने वाले साधन विहीन विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने लायब्रेरी का संचालन करने में अहम भूमिका निभाया जाता रहा है ।
21 बिंदुओं की घोषणा ने दिलाई जीत...
ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) से नव निर्वाचित सरपंच दुलार सिंह पैकरा न केवल ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं के दिलों में राज करते थे अपितु क्षेत्र के सामाजिक गणों बुजुर्गों एवं बुद्धिजीवियों के बीच भी अपना अच्छी खासी कद जमा चुके है । सरपंच चुनाव के दौरान दुलार सिंह पैकरा द्वारा अपने घोषणा पत्र में किये घोषणा अनुसार
ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के चहुंमुखी विकास के लिए 21 बिंदु
1. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के सारे उत्सुक बच्चों के लिए कोचिंग क्लास और आदर्श पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। हर साल हमारे गांव से अधिक बच्च्चों को नवोदयए प्रयास और एकलव्य स्कूलों में भेजने का पूरा प्रयास किया जावेगा।
2. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के सारे बच्चों के लिए समय-समय पर कैरियर मार्गदर्शनए मोटिवेशनल प्रोग्राम कराया जावेगा। जिससे हरेक बच्चों का डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, फौजी, शिक्षक आदि बनने का सपना पूरा होगा।
3. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के कक्षा 5वींए 10वींए 12वीं बच्चों के लिए कैरियर मार्गदर्शनए सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा।
4. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) रंगमंचए सांस्कृतिक भवन में करमा, सुवा, पंथी, ददरिया, राउत नाचा, दरबार, कीर्तन इत्यादि के लिए माइक, साउंड बॉक्स की व्यवस्था रहेगी। पढ़ने के लिए पत्र पत्रिकाओं की व्यवस्था रहेगी। नोटिस बोर्ड का निर्माण कराया जाएगा। 5. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था किया जाएगा। 6. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के सारे उत्सुक बेटियों के लिए कंप्यूटर, सिलाई, मेहंदी कला इत्यादि कलाओं में कौशल बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जावेगी।
7. फुटबॉलए खो खो, कुश्ती, कबड्डी, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद और दौड़ के लिए ग्राउंड की व्यवस्था, समान की व्यवस्था
करने का पूरा किया जाएगा।
8. गांव में पानी एवं बिजली की समस्या को दूर किया जावेगा।
9. गलियों में रौशनी के लिए बिजली/सोलर चलित रात्रि लैंप लगवाया जाएगा।
10. सड़कों, गलियों, तालाब, नाला को हमेशा साफ सुथरा रखा जाएगा।
11. जहां आवश्यक है सार्वजनिक शौचालय बनवाया जाएगा।
12. गांव में सौंदर्गीकरण के लिए उचित कदम उठाया जाएगा।
13. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) के चौकों और गलियों को गांव के बुजुर्गों के नाम पर किया जाएगा।
14. आंगनबाड़ी को विशेष सुविधा दिया जाएगा और आंगनबाड़ी की व्यवस्था तंदुरुस्त की जाएगी।
15. विधवा, विकलांग, परित्यक्ता, वृद्ध और गरीबी रेखा इत्यादि के सभी योग्य पात्रों के लिए सरकारी स्कीम अनुसार पेंशन कार्ड इत्यादि
बनवाने का प्रयास किया जायेगा।
16. ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) वासियों का थाना, पटवारी, जनपद, अस्पताल, व अन्य सरकारी कार्यालयों से संबंधित कार्य सरपंच के द्वारा करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ताकि किसी को परेशानी झेलना न पड़े। गांव वालों को किसी भी तरह से परेशान करने वाले बाहरी व्यक्तियों को रोका जाएगा। गांव के आंतरिक विवादों का निपटारा गांव में ही करने की कोशिश की जायेगी।
17. सरकारी योजनाओं का लाभ सभी घर तक पहुंचाने का पूरा कोशिश की जायेगी।
18. गांव में सांस्कृतिक गुरु मनोनीत कर उनके द्वारा गांव के स्कूलों में सप्ताह में 1 या 2 दिन 1, 2 पीरियड सांस्कृतिक क्लास सिखाना है। जिसमें हमारे पूर्वजों के नृत्य, गीत, संगीत सिखाना शामिल है। सांस्कृतिक गुरुओं को ससम्मान मानदेय भी दिया जाएगा। गांव के अन्य श्रेष्ठ सांस्कृतिक कलाकारों को अलग से सम्मान दिया जाएगा एवं उन्हें इन कलाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सहयोग दिया जाएगा। 19. गांव के सारे मूल त्यौहार को मनाना और लोगों को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए हरेक त्यौहार के आने से पहले उस त्यौहार और कार्यक्रम संबंधी प्रतियोगिता कराया जाएगा। 20. हमारे ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) में रक्त दाता समूह बनाया जाएगा। किसी व्यक्ति को अस्पताल में रक्त उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा। समय समय पर रक्त दाताओं को सम्मानित किया जाएगा।
21. जल, जंगल बचाओं के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष वृक्षा रोपण किया जायेगा।
इत्यादि शामिल है। अब देखना होगा कि जिस घोषणा पर विश्वास कर मतदाताओं द्वारा दुलार सिंह पैकरा को ग्राम पंचायत के सरपंच जैसे अहम पद पर बैठाया गया है वहां अपनी घोषणा के अनुरूप दुलार सिंह कहा तक खरेउतरने वाले हैं। दुलार सिंह पैकरा की जीत से जहां गांव, पंचायत एवं सामाजिक जनों द्वारा हर्ष जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us