बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस की बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने श्रमिकों के पंजीयन और उनके कल्याण को लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि 1 जनवरी 2025 की स्थिति में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल कितने श्रमिक पंजीकृत हैं? साथ ही, पंजीकृत श्रमिकों में कुशल और अकुशल श्रमिकों की संख्या, श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाएं, पंजीयन की पात्रता और शर्तें, तथा श्रमिक पंजीयन केंद्रों की उपलब्धता को लेकर जानकारी मांगी।
विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि 1 जनवरी 2025 की स्थिति में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में—
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में 23,881 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं।
छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में 8,249 असंगठित श्रमिक पंजीकृत हैं।
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल में 88 संगठित श्रमिकों का पंजीयन है।
श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और पंजीयन प्रक्रिया
मंत्री ने जानकारी दी कि श्रमिक विभाग के अंतर्गत निर्माण श्रमिक और असंगठित कर्मकार विभागीय पोर्टल और "श्रमेव जयते" मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में श्रमिकों के पंजीयन की सुविधा निम्नलिखित स्थानों पर उपलब्ध है—
श्रम संसाधन केंद्र, जनपद पंचायत बिलाईगढ़
लोक सेवा केंद्रों में ऑनलाइन पंजीयन आवेदन की व्यवस्था
संगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए पंजीकृत प्रतिष्ठानों के नियोक्ता विभागीय पोर्टल पर नियोजित श्रमिकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करते हैं, जिससे श्रमिक स्वतः पंजीकृत हो जाते हैं।
विधायक कविता प्राण लहरे ने श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार से अधिक योजनाएं लागू करने और पंजीयन प्रक्रिया को और सरल बनाने की मांग की।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us