कसडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सम्पन्न पंचायत चुनाव के दौरान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखली से सरपंच पद पर नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती जनक कुमारी कन्हैया पटेल द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आभार रैली निकाल एवं मतदाताओं से घर घर जाकर प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए आभार जताया गया।
बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत वनांचल में बसे ग्राम पंचायत चिखली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए एक ही गांव एवं एक ही मोहल्ले से आमने सामने रहने वाले दो पड़ोसियों जनक कुमारी पटेल एवं कुन्ती बाई पटेल ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किए अर्थात सरपंच प्रत्याशी रहे। दोनों प्रत्याशियों ने सरपंच पद प्राप्त करने अपने अपने ढंग से एड़ी चोंटी का जोर लगाते लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किये । 20 फरवरी को सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत चिखली में डाले गए मतदान एवं निर्णय अर्थात चुनाव परिणाम से ग्राम पंचायत चिखली एवं आश्रित गांव सलिहाभाठा कौहाकूड़ा एवं जोगिदीपा में खुशी की लहर छा गई थी।
सरपंच पति के द्वारा किये गए विकास कार्य एवं साधारण जीवन शैली ने दिलाई विजय श्री
ग्राम पंचायत चिखली के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती जनक कुमारी के पति कन्हैया पटेल विगत दो कार्यकाल अर्थात 10 वर्षों से ग्राम पंचायत चिखली में सरपंच के पद पर पदस्थ रहें है ,उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों एवं आम जनता के बीच आत्मीयता एवं सहज जीवन शैली ने लोगों के मन को जीत रखा था आज ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच पद पर श्रीमती जनक कुमारी पटेल के निर्वाचित होना बहुत बड़ा कारण रहा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us