दिल्ली में BJP की बंपर जीत के बाद फिर ट्रेंड हुईं नूपुर शर्मा, सोशल मीडिया पर उठी सीएम बनाने की मांग

Views


 दिल्ली चुनाव से पहले जब भारतीय जनता पार्टी ने सभी 70 सीटों पर टिकट बांटे तो उसमें नूपुर शर्मा का नाम नहीं था। विशेष समुदाय के खिलाफ अपनी टिप्पणी के चलते कुछ सालों से नूपुर शर्मा सार्वजनितक मंचों पर कम ही नजर आती हैं। इस बार जब कई चरणों में टिकट बांटे गए तो लोगों को लगा कि बीजेपी उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतारना चाहती है,लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद फिर एक बार नूपुर शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी हैं। उन्हें कई एक्स यूजर दिल्ली का सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नूपुर को सीएम बनाने की मांग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज नूपुर शर्मा ट्रेंड कर रही हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि कई यूजर उन्हें दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि उन्हें न तो टिकट मिला और न वह चुनाव लड़ पाईं। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए हमारी पहली पसंद बहन नूपुर शर्मा,आपकी क्या राय है? एक अन्य यूजर ने सीएम के लिए 5 ऑप्शन दिए जिसमें उसने नूपुर को तीसरे नंबर पर रखा है। बाकी 4 में परवेश वर्मा के अलावा स्वाति मालीवाल का भी नाम है। एक और यूजर ने पूर्व आप नेता प्रियंका गौतम को नूपुर की जगह टिकट देने पर नाराजगी जताई।
कौन होगा दिल्ली का सीएम?

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर तो सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है। रेस में सबसे पहले परवेश वर्मा हैं तो विजेंद्र गुप्ता भी पीछे नहीं हैं। रमेश बिधूड़ी का नाम भी चर्चा में है पर अब वो बन नहीं सकते, क्योंकि आतिशी ने उन्हें कालकाजी से हरा दिया है।