रायपुर. देश के सुप्रसिद्ध विचारक और इनफ्लुएंसर, राष्ट्र ध्वज रक्षक श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का राजधानी रायपुर में आगमन हो रहा है! वे आगामी 2 मार्च रविवार को दोपहर 4 बजे साइंस कालेज के पास स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में राष्ट्र गौरव के लिए जनजागरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र प्रथम संस्था करने जा रही है।
कार्यक्रम के संयोजक तुषार शाह ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रान्त के सभी समाज के प्रमुख नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर समाज प्रमुखों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. उसके बाद देश के सुप्रसिद्ध विचारक श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का सनातन और भारत विषय पर उदबोधन होगा. पुष्पेन्द्र जी ने देशभर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की है तथा सनातन और राष्ट्र के विषय पर बोलकर हिंदुओं को जागरूक करते हैं. वे एक पत्रकार भी रह चुके हैं तथा सोशल मीडिया में उनके लाखों प्रशंसक हैं जबकि विभिन्न विषयों पर उनके वीडियो सुने जाते हैं, वायरल भी होते रहे हैं.
श्री शाह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई समाजों का योगदान मिल रहा है। समय आ गया है जातिवाद, भाषावाद, प्रान्तवाद, क्षेत्रवाद, छुआछुत की भावना को त्याग कर सब मिलजुलकर राष्ट्रसेवा में आगे बढ़ें. राष्ट्र प्रथम के द्वारा आयोजित औऱ श्री तुषार शाह के द्वारा संयोजित इस सभा में आप सभी अपने समाज के साथ सादर आमंत्रित हैं. अधिक जानकारी के लिए 9826115544, 9425502572, 7587720111, 9826173123, 9424190101 पर संपर्क कर सकते हैं.
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us