जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर अड़े, इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार

Views


 इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम को अच्छी शुरुआत मिली। तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में तीन और भारत की टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। विराट कोहली की वापसी हो गई है, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया है। यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव बाहर हैं।