कसडोल। नगर पंचायत चुनाव में कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा से प्रत्याशी रहे नागेश्वर साहू ने प्रचंड मतों से विजय प्राप्त किये। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी भावेश यादव को कुल 1471 मतों से हराकर विजयी हुए ।
आपको बताते चले कि वर्तमान में हुए नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर पंचायत कसडोल से अध्यक्ष पद के कुल छह दावेदार अपनी दावेदारी कर चुनावी अखाड़े में लड़ रहे थे। एक ओर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रदीप मिश्रा की जनरैली एवं प्रचार प्रसार को देख लोग प्रदीप मिश्रा की जीत की संभावना जताते रहे तो वहीं कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी भावेश यादव द्वारा किये जाने भावनात्मक प्रचारों से भी इनकी जीत को लेकर नगर की जनता के बीच चर्चा बना रहा। नगर में चल रही इन सभी चर्चाओं को दरकिनार करते हुए आखिर कार नगर की जनता द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के भाजपा शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर विश्वास जताते हुए नगर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी नागेश्वर साहू को नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया। एक ओर नगर की जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के हो रहे प्रत्यक्ष चुनाव में सीधे भारी बहुमत से नागेश्वर साहू की जिताया वहीं 15 वार्डों में से 3 वार्डों के जनता द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी को अपना पार्षद चुना तो वहीं शेष पूरे 12 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को पार्षद पद के लिए चुना गया।
अभी अभी दिल्ली में हुए विधानसभा सभा चुनाव में जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने कांग्रेस पर अविश्वास जताते हुए कांग्रेस को पूरे राज्य से बाहर कर दिया की तर्ज पर नगर पंचायत कसडोल की जनता ने भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया ,जिसका परिणाम यह हुआ कि पूरे15 वार्डों में से एक भी वार्ड में पार्षद पद पर जीत हासिल नहीं कर पाएं ,चूंकि इस बार 3 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई वह भी भाजपा के ही बागी रहे हैं। नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के एक तरफा जीत एवं नागेश्वर साहू के नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समस्त भाजपाइयों एवं समर्थकों ने नगर में विजयी रैली निकाल खुशी जाहिर किया वहीं नगर के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us