त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण में हुए जिला पंचायत बलौदाबाजार के क्षेत्र क्रमांक 10 में प्रत्याशियों के नामांकन दर्ज करते ही क्षेत्र के लोगों की नजरें होने वाले मतदान एवं मतदान पश्चात आने वाली परिणामों के परिणामों का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहीं थी । अंततः जिला पंचायत बलौदाबाजार के क्षेत्र क्रमांक 10 के लोगों ने अब राहत की सांस ली हैं, कारण था विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा चर्चित रहे क्षेत्र क्रमांक 10 , जहां एक दो या चार पांच नहीं पूरे नौ प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाने चुनावी रन में कूद पड़े थे । इन नौ प्रत्याशियों में दो प्रत्याशी परमेश्वर यदु एवं पवन साहू क्षेत्रीय होने के साथ-साथ राजनीति में क्षेत्र के लोगो के दिलों में राज करने वाले रहे हैं तो एक प्रत्याशी नवीन मिश्रा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 में ज़िला पंचायत बलौदाबाजार के क्षेत्र क्रमांक 15 कसडोल से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित तथा सभापति रहे, शासन से मासिक प्राप्त होने वाले मानदेयों का सैनिक राहत कोष में दान देने एवं क्षेत्र के लोगों के हर सुख और दुख में शामिल होने वाले दानवीर के रूप में अपनी छवि बनाने वाले रहे हैं।
इस क्षेत्र में एक साथ तीन तीन दमदार प्रत्याशियों के एक साथ एक ही क्षेत्र में आमने सामने चुनाव के रण भिड़े होने के कारण यह चुनाव काफी कौतूहल भरा रहा । 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे एवं आखरी चरण में हुये मतदान एवं 24 फरवरी को आये परिणाम से लोग भौचक्के रह गए। क्षेत्र में दशकों से राजनीति में अपनी साख जमाये एवं पूर्व में भी ज़िला पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र से सदस्य के पद पर रहे परमेश्वर यदु तीसरे क्रम में रहे वहीं दूसरे क्रम में रहे नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से पीछे छोड़ पवन साहू विजयी हुये।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तीसरे एवं अंतिम चरण में ज़िला पंचायत बलौदाबाजार के क्षेत्र क्रमांक10 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में विजय होने पर पवन साहू ने जहां क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा भी पवन साहू से प्रत्यक्ष मुलाकात कर विजय श्री की बधाई दिया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us