Yuvraj Yadav, Balodabazarबलौदाबाजार। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शेखर जयसवाल निवासी ग्राम गुमा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह अपने मित्र गोपाल वर्मा के साथ सिद्धबाबा शराब भट्टी शराब खरीदने गए हुए थे, इस दौरान दुकान में बहुत भीड़ था। कि इसी बीच सायं लगभग 04:20 बजे आरोपियों द्वारा वहां आकर प्रार्थी के मित्र को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। प्रार्थी पक्ष द्वारा मना करने पर आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौच करते हुए प्रार्थी के मित्र गोपाल वर्मा को जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से वारकर गंभीर चोट पहुंचाया है। की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 85/2025 धारा 296,109,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों अविनाश रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी बुनियाद नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर एवं ओमप्रकाश गेंदले निवासी पेंण्ड्री थाना भाटापारा ग्रामीणद्वारा शराब दुकान में प्रार्थी पक्ष के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करना एवं धारदार चाकू से वारकर गंभीर चोंट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us