साल 2013 में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में रणबीर कपूर ने बनी का किरदार निभाया था और दीपिका पादुकोण ने नैना का किरदार। साल 2025 में दर्शकों के मनोरंजन के लिए नैना और बनी एक बार फिर बड़े पर्दे पर आए हैं। फिल्म री-रिलीज में भी बढ़िया कमाई कर रही है। माना जा रहा है री-रिलीज के पहले वीकेंड तक ये फिल्म 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
पहले दो दिन में ये जवानी है
ने कमाए इतने करोड़
दीपिका और रणबीर की फिल्म 03 जनवरी को दोबारा रिलीज हुई है। sacnilk.com की मानें तो दीपिका और रणवीर की फिल्म ने री-रिलीज के पहले दिन करीब 1.20 करोड़ कमाए थे। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 2.40 करोड़ कमाए। इस तरह री-रिलीज के पहले दो दिनों में 3.60 करोड़ कमाए हैं।
दूसरे दिन बढ़ाए गए शोज के नंबर
रिपोर्ट्स की मानें तो री-रिलीज के पहले दिन फिल्म के 750 शोज थे। वहीं, दूसरे दिन दर्शकों की डिमांड को देखते हुए शोज को बढ़ाकर 1600 कर दिया गया। माना जा रहा है कि री-रिलीज के पहले वीकेंड पर ये फिल्म 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। फिल्म जब 2013 में रिलीज हुई थी तब फिल्म ने करीब 188.57 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन (री-रिलीज का कलेक्शन मिलाकर) 192.17 करोड़ हो गया है। अगर फिल्म इसी तरह कलेक्शन जारी रखती है तो फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।
ये
जवानी है दीवानी एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका
पादुकोण के अलावा आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिका में नजर आए
थे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us