यूपी में देर रात दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया। रविवार
की सुबह-सुबह महाकुंभ मेले में नए डीआईजी की तैनाती की खबर सामने आई। अभी
तक आजमगढ़ में तैनात रहे डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को यह जिम्मेदारी मिली
है। इसके साथ ही सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। सुनील
सिंह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के पद पर तैनात थे। शासन से जारी
तबादला आदेश में दोनों अधिकारियों से तत्काल अपना पदभार ग्रहण करने को कहा
गया है।
बता दें कि योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। इसमें उच्च स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में व्यापक फेरबदल किया गया था। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार लेकर फिर से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया। संजय से गृह विभाग का दायित्व चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर वापस लिया गया था। दीपक कुमार को वित्त और माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का दायित्व मिला।
यूपीपीसीएल के निदेशक संगम पहुंचे
वहीं महाकुंभ के मद्देनजर संगम किनारे बनाए जा रहे सबसे बड़े घाट (संगम नोज) को लेकर शासन भी गंभीर है। वृहद घाट बनाने के लिए गंगा की ड्रेजिंग और पटाई की जा रही है। शासन ने शनिवार को सिंचाई विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी को घाट का निरीक्षण करने के लिए भेजा।
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एसके सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ घाट का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एसके सिंह से घाट के निर्माण की जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने शासन के अधिकारी प्रतिनिधि को पूरी जानकारी दी। निरीक्षण के बाद सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि सबसे बड़े घाट निर्माण को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us