विमान से टकराई चिड़िया, आसमान में ही लग गई थी आग;

Views


 दक्षिण कोरिया में एक हवाई अड्डे पर उतरते समय एक विमान में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने यह जानकारी दी। आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि दक्षिणी शहर मुआन के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ‘जेजू एयर’ यात्री विमान 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था। कार्यालय के मुताबिक, विमान ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर एक अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई। इसी बीच एक नया वीडियो फुटेज भी सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आसमान में ही विमान से चिड़िया टकरा गई थी। इसी वजह से आसमान में ही विमान में ही आग लग गई और लैंडिंग गियर खराब हो गया।

विमान ने रनवे पर दो बार उतरने की कोशिश की। पहली बार विमान फिसल गया और दूसरे प्रयास में इसमें आग लग गई। बोइंग 737 800 जेट में कम से कम 175 लोग सवार थे जिसमें चालक दल के 6 सदस्य शामिल थेष यह विमान थाईलैंड के बैंकॉक से पहुंचा था। वीडियो में सामने आया कि विमान रनवे पर उतरते ही आग के गोले मे बदल गया।

एयरपोर्ट से भयंकर धुआं उठता हुआ देखा गया। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक राहत-बचाव दल के लोग केवल तीन लोगों को बचाने में सफल हुए। इसके अलावा 120 लोगों की मौत हो गई।